Movie prime

Haryana श्री शीतला माता मंदिर में 16 मार्च से शुरू होगा चैत्र मेला
 

 उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने कहा कि उत्तर भारत का एक प्रमुख आस्था स्थल होने के चलते श्री शीतला माता मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र मेले में भारी तादाद ओमें श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मेले में आने वाले श्रद्धालु गुरूग्राम शहर की एक बेहतर छवि अपने मन मे लेकर जाए इसके लिए आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। 

 
Dc inspect sheetla mata Mandir

Gurugram News Network - श्री शीतला माता मंदिर में 16 मार्च से 15 अप्रैल तक चैत्र मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के आयोजन को लेकर श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने चैत्र मेले के आयोजन को लेकर गुरुवार को मंदिर परिसर में संबंधित अधिकारियों तथा बोर्ड के सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान श्री माता शीतला देवी मंदिर श्राइन बोर्ड के सीईओ एवं बादशाहपुर के एसडीएम श्री अंकित चौकसे भी मौजूद रहे।

 उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने कहा कि उत्तर भारत का एक प्रमुख आस्था स्थल होने के चलते श्री शीतला माता मंदिर में आयोजित होने वाले चैत्र मेले में भारी तादाद ओमें श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मेले में आने वाले श्रद्धालु गुरूग्राम शहर की एक बेहतर छवि अपने मन मे लेकर जाए इसके लिए आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए। 

बोर्ड के सदस्य व मेला प्रबंधन से जुड़े विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिए कि चैत्र मेले में सप्ताह के 3 दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार के दौरान श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रहती है, उन दिनों में श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी सुनिश्चित करें।  

गुरुग्राम पुलिस, गृह रक्षी बल तथा मंदिर की प्राइवेट सिक्योरिटी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। यही नहीं, गुरुग्राम के मुख्य बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन से निर्धारित अंतराल पर राज्य परिवहन की विशेष बसें मंदिर के लिए चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। 

मेले के दिनों में मंदिर में साज सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई व मोबाइल शौचालयों तथा पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था होगी। उन्होंने संबंधित को जिम्मेदारियां भी सौंपी।

डीसी ने कहा कि मेले के दिनों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंदिर परिसर में मेडिकल पोस्ट स्थापित की जाएगी, जहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा, एंबुलेंस भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी ताकि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा दिक्कत होने पर नजदीकी अस्पताल में जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके। इसी तरह मेला के दिनों में फायर ब्रिगेड के वाहन भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।

 डीसी ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को मेला के दिनों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए भी कहा है ताकि उन दिनों में मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में दिक्कत ना आए, श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की पूरी व्यवस्था हो और शहरवासियों को भी मंदिर के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े। 

मेले के दौरान प्रसाद विक्रेताओं की दुकानों व मुंडन वाले स्थानों पर निर्धारित रेट लिस्ट के बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने बोर्ड के सीईओ अंकित चौकसे को निर्देश दिए कि वे मंदिर परिसर व बाहर स्थित प्रसाद की दुकानों के मालिकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि वे प्रसाद की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए दुकान के आसपास सफाई का भी विशेष ध्यान रखे।

मंदिर परिसर में करीब 4.8 एकड़ में माता मंदिर के नए बहुमंजिला भवन निर्माण के संदर्भ में डीसी अजय कुमार ने श्री शीतला माता देवी मंदिर परिसर का दौरा किया। करीब 90 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस नए भवन का 72 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन के डिजाइन में कुछ परिवर्तन होने के चलते निर्माण कार्य मे थोड़ा विलम्ब हुआ है। 

 निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। इससे पूर्व डीसी ने मंदिर में माता शीतला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। डीसी अजय कुमार ने श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंकित चोकसे से श्राइन बोर्ड की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की। मंदिर परिसर में चल रहे माता के नए भवन के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के अधिकारी व श्री माता शीतला देवी के नए भवन के निर्माण से जुड़ी संस्था के अधिकारी भी मौजूद रहे।