गुरुग्राम मेट्रो: छह महीने में मेट्रो निर्माण की अड़चन दूर होगी
टेंडर को 22 अप्रैल को खोला जाएगा। इस टेंडर के तहत आवेदन करने वाली कंपनी को 3.29 करोड़ रुपये सुरक्षा राशि जमा करवानी होगी। माना जा रहा है कि मई में टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा। जून या जुलाई माह से धरातल पर निर्माण कार्य नजर आने लगेगा। टेंडर आवंटित होने के 24 महीने के अंदर पहले चरण का निर्माण कार्य चयनित कंपनी को करना होगा।

आठ मार्च को जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 14 एलिवेटिड स्टेशन (मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-नौ तक) मेट्रो लाइन और मेट्रो स्टेशन की इमारत तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।
टेंडर को 22 अप्रैल को खोला जाएगा। इस टेंडर के तहत आवेदन करने वाली कंपनी को 3.29 करोड़ रुपये सुरक्षा राशि जमा करवानी होगी। माना जा रहा है कि मई में टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा। जून या जुलाई माह से धरातल पर निर्माण कार्य नजर आने लगेगा। टेंडर आवंटित होने के 24 महीने के अंदर पहले चरण का निर्माण कार्य चयनित कंपनी को करना होगा।
सेक्टर-नौ मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो लाइन और 13 मेट्रो स्टेशन तैयार करने की तैयारी जीएमआरएल ने शुरू कर दी है। इस टेंडर की राशि को चेन्नई मेट्रो, कानपुर मेट्रो और एनसीआरटीसी के नमोभारत ट्रेन के तहत आमंत्रित टेंडर की राशि को ध्यान में रखकर तय की जा रही है। मेट्रो डिपो के निर्माण का टेंडर सबसे अंत में किया जाएगा।
इस डिपो को लेकर जमीन संबंधी अड़चन दूर नहीं हो सकी है। सुभाष चौक से लेकर हीरो होंडा चौक के बीच में सेक्टर-33 स्थित मार्बल मार्केट में मेट्रो डिपो तैयार करने की योजना है। मेट्रो रूट के निर्माण में 1660 पेड़ अड़चन बन रहे हैं। इन पेड़ों के बदले में 10 गुणा पौधे यानि 16600 पौधे लगने हैं। ऐसे में इन पौधों को लगाने के लिए 42 एकड़ जमीन की जरूरत है।
जीएमडीए और एचएसवीपी की तरफ से इस जमीन की तलाश करने की जाएगी। इसके बाद वन विभाग से मंजूरी लेकर इन पेड़ों की कटाई की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर इस जमीन को तलाश कर ली जाएगी।
गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रही आठ मुख्य सड़क और 34 साथ लगती सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की योजना इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगी। यातायात पुलिस के अध्ययन के आधार पर जीएमडीए और नगर निगम के अधिकारी सड़कों को चौड़ा करने के लिए इस्टीमेट तैयार करेंगे। मेट्रो निर्माण का कार्य शुरू करने से पहले यातायात जाम की स्थिति से बचने की योजना तैयार की जाएगी। जीएमआरएल की योजना सेंट्रल व्रज में मेट्रो पिलर खड़े करने की है।
28.5 किलोमीटर लंबे ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत 27 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से यह मेट्रो शुरू होगी, जो सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उमंग भारद्वाज चौक, बसई चौक, सेक्टर-नौ-नौए, द्वारका एक्सप्रेस वे, सेक्टर-चार, पांच, अशोक विहार, पालम विहार, सेक्टर-23-23ए, उद्योग विहार होते हुए साइबर सिटी तक जाएगी। इस परियोजना पर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।