Movie prime

Gurugram: HSVP का अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन 

जमीन मालिकों की तरफ से जमीन अधिग्रहण और निर्माण की एवज में मुआवजा उठाया जा चुका है। बता दें कि यह सड़क रामपुरा रोड से लेकर नौरंगपुर गांव की तरफ जाती है। इस सड़क की चौड़ाई एचएसवीपी की योजना के मुताबिक 84 मीटर होनी है। 

 
HSVP action

Gurugram News Network -  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सड़क निर्माण में अड़चन बन रहे गांव नौरंगपुर के 25 मकानों पर बड़ा एक्शन लेते जमीदोंज कर दिया गया।  पुलिस बल की मौजूदगी में चले इस अभियान के तहत किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। सोमवार और मंगलवार को भी इस गांव में बुलडोजर चलाया जाएगा।  मकान सेक्टर-78 से लेकर 80 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क के बीच में आ रहे हैं। 

जमीन मालिकों की तरफ से जमीन अधिग्रहण और निर्माण की एवज में मुआवजा उठाया जा चुका है। बता दें कि यह सड़क रामपुरा रोड से लेकर नौरंगपुर गांव की तरफ जाती है। इस सड़क की चौड़ाई एचएसवीपी की योजना के मुताबिक 84 मीटर होनी है। 


इन मुख्य सड़कों के निर्माण को लेकर बैठक बुलाई थी। इसमें एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह, भूमि अधिग्रहण अधिकारी अनुपमा मलिक, संपदा अधिकारी एक राकेश सैनी, जीएमडीए के मुख्य नगर योजनाकार संजीव मान, मुख्य अभियंता अरुण धनखड़, राजेश बंसल आदि मौजूद थे। ढेसी ने इन सड़कों का निर्माण नहीं होने को लेकर जीएमडीए और एचएसवीपी अधिकारियों से जवाब तलब किया।

जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि जमीन का कब्जा नहीं मिलने की वजह से इन सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है। भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने बताया कि इस जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। जमीन की एवज में जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है। मकान और दुकान की एवज में भी जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है। इसको लेकर प्रधान सलाहकार ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आदेश जारी किए कि इन मुख्य सड़क से अवैध निर्माण हटाए जाएं। जमीन का कब्जा जीएमडीए को सड़क का निर्माण करने के लिए दिया जाए।


एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह का आदेश मिलने के बाद एचएसवीपी के संपदा अधिकारी दो कार्यालय के एसडीओ सर्वे ज्ञानचंद सैनी को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता मौके पर पहुंचा। करीब 25 मकानों को मलबे में तब्दील कर दिया। मौके पर किसी तरह का विरोध नहीं आया। इन मकानों को खाली करने के लिए एक सप्ताह पहले नोटिस जारी किए जा चुके थे।