SPR रोड पर एलिवेटेड रोड बनेगी, Dwarka और Delhi-Mumbai Expressway के बीचे होगी सीधी कनेक्टिविटी

Gurugram News Network - SPR रोड पर एलिवेटिड रोड की डीपीआर और टेंडर के दस्तावेज तैयार करने के लिए नौ कंपनियों ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से आमंत्रित टेंडर के तहत आवेदन किया है। टेंडर की तकनीकी जांच में जीएमडीए ने पाया है कि छह कंपनियों के दस्तावेज शर्तों के मुताबिक हैं।
अब इसकी वित्तीय बिड को खोलकर सबसे कम आवेदन करने वाली कंपनी को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी को तीन महीने की मोहलत दी जाएगी।
जीएमडीए ने द्वारका एक्सप्रेस वे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने की योजना के तहत एसपीआर पर एलिवेटिड रोड तैयार करने की योजना बनाई है। द्वारका एक्सप्रेस वे को एलिवेटिड रोड के माध्यम से एनएच-248ए (गुरुग्राम-सोहना हाइवे) से जोड़ा जाएगा, जो अलीपुर गांव के समीप दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ता है।
जून माह में इसकी शुरुआती डीपीआर पिछले साल जून माह में तैयार करवाई थी, जिसके मुताबिक करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा तीन-तीन लेन का एलिवेटिड हाइवे तैयार करने में करीब 750 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जुलाई माह में मुख्यमंत्री नायब सिहं सैनी की अध्यक्षता में जीएमडीए प्राधिकरण की बैठक में इस डीपीआर को मंजूरी के लिए रखा गया था।
डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद एनएचएआई के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। एनएचएआई की हरी झंडी मिलने के बाद अब इसकी फाइनल डीपीआर और टेँडर दस्तावेज तैयार करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। मई माह तक इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी।
मार्च माह से एसपीआर की विशेष मरम्मत शुरू हो जाएगी। वर्तमान में तीन-तीन लेन के इस रोड की हालत बदतर अवस्था में है। इस रोड पर रोजाना करीब 70 से 80 हजार वाहन निकलते हैं। बदहाल सड़क होने के कारण वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। दिसंबर माह में जीएमडीए ने इस रोड की विशेष मरम्मत के लिए करीब 7.40 करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया था।
पांच कंपनियों ने आवेदन किया है। फरवरी माह में इस टेंडर को किसी कंपनी को आवंटित कर दिया जाएगा। मार्च माह से इसकी मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। बारिश से पहले सड़कों को बढ़िया बना दिया जाएगा, जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस रोड पर सेक्टर-68 से लेकर 76 तक विकसित हैं। इन सेक्टरों में करीब 10 हजार परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। द्वारका एक्सप्रेस वे से भी हजारों की संख्या में वाहन गुरुग्राम-सोहना रोड, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड जाने के लिए इस रोड से निकलते हैं।