Movie prime

अवैध मलबा डालने वालों पर निगम का बड़ा एक्शन, 40 वाहनों को जब्त कर 14 पर दर्ज किया मामला

 
अवैध मलबा डालने वालों पर निगम का बड़ा एक्शन, 40 वाहनों को जब्त कर 14 पर दर्ज किया मामला
Gurugram News Network - सफाई व्यवस्था को लेकर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। निगम अधिकारी ने सफाई व्यवस्था, सीएंडडी वेस्ट, कचरा निस्तारण व बीडब्लयूजी की भूमिका सहित अन्य मामलों पर निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने बताया कि सीएंडडी की अवैध डंपिंग को रोकने के लिए निगम द्वारा सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया हुआ है, जो 24 घंटे सातों दिन क्षेत्र में निगरानी कर रही है। फोर्स द्वारा पिछले दो माह में 142 चालान किए गए हैं तथा 40 वाहनों को जब्त करने के साथ ही 14 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। निगम द्वारा 55 सीएंडडी बल्क वेस्ट जनरेटरों की पहचान करके उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं तथा बसई प्लांट की क्षमता 1000 टन प्रतिदिन करने की प्रक्रिया चल रही है। निर्माण एवं तोडफ़ोड़ गतिविधियों से उत्पन्न होने वाले मलबे को लेकर बताया गया कि निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 1000 से 1200 मिट्रिक टन मलबा उत्पन्न होता है तथा लगभग 11 लाख मिट्रिक लीगेसी मलबा विभिन्न स्थानों पर पड़ा हुआ है। नगर निगम गुरुग्राम के पास बसई में सीएंडडी वेस्ट निस्तारण प्लांट लगा हुआ है। इसके अलावा, 3 अन्य स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट निस्तारण प्लांट लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बता दे कि निगम क्षेत्र में लगभग 1200 टन कचरा प्रतिदिन उत्पन्न होता है, जिसे घर-घर से एकत्रित करने, बंधवाड़ी प्लांट तक उसका परिवहन करने तथा प्लांट में कचरा निस्तारण के लिए अगस्त 2017 में इकोग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट किया गया था। एजेंसी का कार्य संतोषजनक ना पाए जाने पर जून 2024 में कंपनी को टर्मिनेशन नोटिस जारी किया गया। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सडक़ों की सफाई के लिए मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों के अलावा सफाई कर्मचारी भी लगाए हुए हैं तथा घर-घर से कचरा एकत्रित करने के लिए फर्म की सेवाएं ली जा रही हैं। इसके साथ सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा उठाकर बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट में भिजवाया जाता है। प्लांट में अब तक 34.22 लाख मीट्रिक लीगेसी कचरे का निस्तारण किया जा चुका है तथा 14 लाख मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के साथ समझौता किया गया है, जो कचरे से चारकोल बनाने का प्लांट स्थापित करेगी। इसके अलावा, 2 जटायु मशीन क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हुई हैं। गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर गार्बेज ट्रॉली तथा डस्टबिन रखवाए गए हैं, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले। पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान की दिशा में और आगे बढ़ते हुए 10 स्थानों पर क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। इसके अलावा, बेहतर स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन योजना भी शुरू की हुई है, जिसमें प्रथम वार्ड में एक करोड़ रूपए और द्वितीय वार्ड में 50 लाख रुपए के अतिरिक्त विकास कार्य कराने की घोषणा है। नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।