द्वारका एक्सप्रेसवे और एसपीआर रोड पर भी मिलेगी सिटी बस की सुविधा,154 बस क्यू शेल्टर बनेंगे
जीएमडीए साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) तक सेक्टर 68 से 95 में 80 बस क्यू शेल्टर 17.95 करोड़ रुपये की लागत से बनवा रहा है। इसके अतिरिक्त, द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 99-115 में 15.82 करोड़ रुपये की लागत से 74 बस क्यू शेल्टर बनवाए जा रहे हैं।

Gurugram News Network - गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारका एक्सप्रेसवे और एसपीआर से सटे सेक्टरों के लोगों के लिए सिटी बस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बस ब्यू शेल्टर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जीएमडीए गुरुग्राम में 154 नए बस क्यू शेल्टर बनवाने को लेकर योजना तैयार की गई है।
न्यू गुरुग्राम के सेक्टरों में अभी बस शेल्टर की सुविधा नहीं है। दूसरा गुरुगमन के बेड़े में 100 और बसें जल्द शामिल होने वाली हैं। इन बसों का रूट न्यू गुरुग्राम के सेक्टरों से बनवाया गया है। ऐसे में इसे लेकर जीएमडीए तैयारियों में जुट गया है। दूसरी ओर सेक्टर-48 में बस डिपो का निर्माण 17 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है। 7.5 एकड़ में बन रहे डिपो में 100 ई-बसों को पार्क हो सकेंगी।
जीएमडीए साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) तक सेक्टर 68 से 95 में 80 बस क्यू शेल्टर 17.95 करोड़ रुपये की लागत से बनवा रहा है। इसके अतिरिक्त, द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 99-115 में 15.82 करोड़ रुपये की लागत से 74 बस क्यू शेल्टर बनवाए जा रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि बस क्यू शेल्टर के साथ ले-बाय का प्रावधान कराया जाएगा। इन बस क्यू शेल्टर में बस स्टॉपेज के लिए एक समर्पित स्थान प्रदान किया जाएगा, जो इन बसों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षा भी प्रदान करेगा। बता दें कि वर्तमान में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की करीब 150 बसें गुरुग्राम में 25 मार्गों पर चल रही हैं।