गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट पर अवैध कचरा फैंकने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
इसके लिए सभी अपनी शिकायत लिखित में उनके पास भिजवाएं। स्वच्छता कर्मियों के हाजिरी वाले स्थानों पर शेड, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, स्टोर रूम तथा पेयजल की व्यवस्था करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में जगह चिन्हित करके बताएं।

निगमायुक्त ने बुधवार को स्थानीय सेक्टर-15 पार्ट -एक के सामुदायिक केंद्र में स्वच्छता सुपरवाइजरों के साथ आयोजित बैठक में व्यक्त किए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार,डॉ.जयवीर यादव, अखिलेश कुमार व सुमित कुमार भी उपस्थित थे। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता कर्मियों की सभी समस्याओं का समाधान नियमानुसार किया जाएगा।
इसके लिए सभी अपनी शिकायत लिखित में उनके पास भिजवाएं। स्वच्छता कर्मियों के हाजिरी वाले स्थानों पर शेड, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, स्टोर रूम तथा पेयजल की व्यवस्था करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा सभी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्रों में जगह चिन्हित करके बताएं।
बैठक में स्वच्छता सुपरवाइजरों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कचरा डंपिंग की शिकायत रखी तथा कहा कि इससे उन्हें पहले कचरे को उठाकर फिर सफाई करनी पड़ती है, जिससे समय अधिक लगता है। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने तथा अवैध डंपिंग करने वालों की पहचान करने के लिए गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की निगरानी को भी इन स्थानों पर बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर गार्बेज ट्रॉली के साथ दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। स्वच्छता सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि उक्त दोनों कर्मचारी मौके पर उपस्थित हों तथा गार्बेज ट्रॉली के बाहर कचरा ना फैला हो। अगर कर्मचारी उपस्थित नहीं है या कचरा फैला हुआ है, तो उसकी सूचना तुरंत ही संबंधित सहायक सफाई निरीक्षक या सफाई निरीक्षक को दें।
निगमायुक्त ने कहा कि सभी स्वच्छता सुपरवाइजर अपने स्वच्छता कर्मियों की प्रतिदिन उपस्थिति रिपोर्ट लेकर प्रात: 8:45 तक भिजवा दें। इसके साथ ही सहायक सफाई निरीक्षक तथा सफाई निरीक्षक भी उपस्थिति रिपोर्ट की जांच करके वाट्सएप ग्रुप में भेजें। उन्होंने कहा कि संयुक्त आयुक्त भी अपने-अपने जोन में सप्ताह में कम से कम दो बार औचक निरीक्षण करेंगे।
निगमायुक्त ने गुरुग्राम के नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना सहयोग दें। स्वच्छता कर्मियों द्वारा सफाई करने के उपरान्त सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना फेकें और ना ही दूसरों को फैंकने दें। जिस प्रकार हम सभी अपने घर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र व शहर की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।