बॉलीवुड अभिनेता नसिरूउद्दीन शाह के बड़े भाई से जालसाज ने की ठगी, साइबर पुलिस जांच में जुटी
एक मार्च को इस नंबर पर संपर्क किया, कंपनी का कर्मचारी बनकर उनको यूपीआई से 9398 रुपए जमा करने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने रुपए जमा करवा दिए, लेकिन बुकिंग ऐप पर पुष्टि नहीं मिली। उन्होंने फिर से उसी नंबर पर संपर्क किया। बात करने वाले व्यक्ति ने फिर से पैसे ट्रांसफर करने पर जोर दिया और उसके आग्रह पर अपने एक्सिस बैंक खाते से छह लेनदेन झांसे में आकर कर दिए गए। वह अभिनेता नसीरूदीन शाह के भाई हैं।

जमीरुद्दीन शाह ने पुलिस को दी शिकयत में बताया कि उन्होंने बुकिंग डॉट कॉम पर एक अकाउंट बनाया हुआ है। बुकिंग के लिए वह इस खाते का इस्तेमाल करते है। उन्होंने उत्तराखंड के मसूरी में बुकिंग की थी। बुकिंग डाट कॉम को उन्हें टैक्स के रूप में 9398 रुपए का रिफंड देना था, इसलिए गूगल पर उनका कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। गूगल से उन्हें बुकिंग डॉट कॉम के कस्टमर केयर नंबर मिला।
एक मार्च को इस नंबर पर संपर्क किया, कंपनी का कर्मचारी बनकर उनको यूपीआई से 9398 रुपए जमा करने का अनुरोध किया। जिस पर उन्होंने रुपए जमा करवा दिए, लेकिन बुकिंग ऐप पर पुष्टि नहीं मिली। उन्होंने फिर से उसी नंबर पर संपर्क किया। बात करने वाले व्यक्ति ने फिर से पैसे ट्रांसफर करने पर जोर दिया और उसके आग्रह पर अपने एक्सिस बैंक खाते से छह लेनदेन झांसे में आकर कर दिए गए। वह अभिनेता नसीरूदीन शाह के भाई हैं।
उन्होंने बताया कि जब ये रकम बुकिंग डॉट कॉम में जमा नहीं हुई, तो उन्होंने फिर से उसी नंबर पर संपर्क किया। तब काल पर मौजूद व्यक्ति ने मेरा डेबिट कार्ड नंबर और उसका पिन मांगा। शक होने पर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी।
बता दे कि जमीरुद्दीन शाह भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत हैं। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के वाइस चांसलर की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जमीरूद्दीन शाह 1968 से साल 2008 तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दीं। उनको कई पदको से नवाजा भी गया है।