जांच के बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा, जीएमडीए के डीटीपी ने टीम का गठन किया
डीटीपी आरएस बाठ ने एटीपी आंचल रोहिल्ला, सतेंद्र आर्य, मांगेराम पिलानिया के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया है। आंचल रोहिल्ला को गांव बुढेड़ा, चंदू, साढराणा, हमीरपुर, टीकली, अकलीमपुर, गैरतपुर बास, माकडौला, ग्वालियर, हसनपुर, बिनौला, बिलासपुर पथरेड़ी में जांच करनी है। इनकी टीम में विकास कलोरिया और आकाश राव शामिल हैं।

डीटीपी आरएस बाठ ने एटीपी आंचल रोहिल्ला, सतेंद्र आर्य, मांगेराम पिलानिया के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया है। आंचल रोहिल्ला को गांव बुढेड़ा, चंदू, साढराणा, हमीरपुर, टीकली, अकलीमपुर, गैरतपुर बास, माकडौला, ग्वालियर, हसनपुर, बिनौला, बिलासपुर पथरेड़ी में जांच करनी है। इनकी टीम में विकास कलोरिया और आकाश राव शामिल हैं।
सतेंद्र कुमार की टीम ने चांदला डूंगरवास, लांगरा, उदयपुरी, बाघनकी, खेड़की, सकतपुर, ताजनगर, सांपका, जमालपुर, फाजिलपुर बादली, मुबारिकपुर, पातली हाबीपुर, इकबालपुर, झांझरौला, सरबसीपुर में निरीक्षण करना है। इनके साथ आशीष त्यागी और पंकज कुमार को लगाया है। इस तरह एटीपी मांगेराम पिलानिया के साथ सुमित बोरा और पवन कुमार को लगाया है। इन्होंने सुल्तानपुर, कालियावास, सैदपुर, मोहम्मदपुर, धानावास, बावड़ा बाकीपुर, ख्वासपुर, बासलांबी, खरखड़ी, मोकलवास, फकरपुर, ततारपुर, जटौला और जुडौला शामिल हैं।
डीटीपी ने कहा है कि इन गांवों की जमीन की सीएलयू के लिए आवेदन किया था। कमियां मिलने पर इनके आवेदन को रद्द किया गया है। मौके पर जांच की जा रही है कि क्या इस जमीन में किसी तरह का अवैध निर्माण तो नहीं हुआ है। यदि हुआ है तो जमीन मालिकों को नोटिस जारी करके अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा।