गांवदिल्ली एनसीआरदेशशहरहरियाणा

पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ में बनेगी नई IMT,Gurugram में नौकरियों की आएगी बहार

HSIIDC नए साल से पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। पचगांच चौक के पास तीन हजार एकड़ जमीन दो हिस्सों में निगम के पास है। एक हिस्से में 1300 और दूसरे हिस्से में 1700 एकड़ के लगभग जमीन है। उद्योगों के लिए अगल-अलग साइज के प्लॉट विकसित होंगे। उसके लिए योजना तैयार हो गई है।

Gurugram News Network – Haryana State Industrial & Infrastructure Development Corporation (HSIIDC) ने तीन हजार एकड़ में गुरुग्राम में नई industrial Model Township (IMT) की बनाई जाएगी। नई IMT पचगांव चौक के पास बनेगी। गुरुग्राम जिले में HSIIDC के द्वारा चौथी टाउनशिप बनाई जाएगी। इससे पहले Gurugram-Delhi Border के पास उद्योग विहार,आईएमटी मानेसर और सोहना में Township बनाई जा चुकी है। HSIIDC की सभी टाउनशिप में दस हजार से ज्यादा छोटे और बड़े उद्योग संचालित हो रहे है।

HSIIDC नए साल से पचगांव चौक के पास तीन हजार एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। पचगांच चौक के पास तीन हजार एकड़ जमीन दो हिस्सों में निगम के पास है। एक हिस्से में 1300 और दूसरे हिस्से में 1700 एकड़ के लगभग जमीन है। उद्योगों के लिए अगल-अलग साइज के प्लॉट विकसित होंगे। उसके लिए योजना तैयार हो गई है।

Township में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कितना खर्च होगा। इसका आंकलन करने के बाद मुख्यालय प्लॉन को अनुमति के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद वहां पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का काम जमीनी स्तर पर नए साल से शुरू हो जाएगा। उसके बाद नए उद्योग लगाने के लिए प्लॉट की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।

Kundli-Manesar-Palwal (KMP) के पास निगम की पचगांव में तीन हजार एकड़ जमीन है। यहां पर IMT विकसित होने के बाद उद्योगों को सामान मंगवाने और भेजने में काफी सहुलियत होगी। IMT टाउनशिप की KMP से सीधी कनेक्टिविटी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा राजीव चौक से ग्लोबल सिटी और वहां से सीधा मानेसर होते हुए पचगांव चौक तक मेट्रो विस्तार होगा।

Delhi से आने वाले लोग सीधा मेट्रो से सफर कर पचगांव तक पहुंच सकते है। इसके अलावा सेक्टर-37 में उद्योगों के लिए 25 एकड़ में हेलीहब भी बनाया जाएगा,ताकि उद्योगों हेलीकॉफ्टर का इस्तेमाल सामान भेजने और मंगवाने की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Haryana Orbital Rail Corridor (HORC) सोहना, मानेसर और खरखौदा के माध्यम से पलवल को सोनीपत से जोड़ेगा। कॉरिडोर का स्टेशन पचगांव के पास बनाया जाएगा। ट्रेन से भी उद्योग अपना सामान गुरुग्राम से हरियाणा के दूसरे जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भेजना आसान होगा। अभी तक सामान भेजने के लिए उद्योगों को ट्रकों की मदद से दिल्ली भेजना पड़ता है और वहां से दूसरे राज्यों में सामान जाता है।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker