Gurugram News Network - गुरुग्राम में पानी की वेस्टेज करने वाले लोग सावधान रहें। 30 घंटे तक शहर में पेयजल किल्लत रहेगी। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने पहले ही लोगों को सावधानी से पानी का उपयोग करने के लिए कहा है। अधिकारियों की मानें तो इस किल्लत के कारण करीब 5 लाख लोग प्रभावित होंगे।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि एमडीआई चौक से इफ्को चौक तक 700 एमएम की पानी की नई पाइप लाइन को बिछाया गया है। इस पाइपलाइन का कनेक्शन किए जाने के लिए पेयजल आपूर्ति बंद की जाएगी। इसके लिए जीएमडीए अधिकारियों ने 27 मार्च का दिन चुना है। अधिकारियों ने बताया कि कार्य करने में 30 घंटे का समय लग जाएगा। ऐसे में 27 मार्च की सुबह 9 बजे पेयजल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन को जाने वाली लाइन बंद करने से सेक्टर-16 से 20, सेक्टर- 27 से 29, सेक्टर-43, डीएलएफ फेज-1, 2, 4 समेत सुशांत लोक फेज-1, 2, साउथ सिटी-1, उद्योग विहार फेज-1 से 5, एमजी रोड, सूर्या विहार, सरहौल, चक्करपुर, सैनीखेड़ा व आसपास के एरिया में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि 27 मार्च को पेयजल आपूर्ति बंद किए जाने के बाद बूस्टिंग स्टेशन से पहले ही छोड़ा जा चुका पानी तो लोगों तक पहुंच जाएगा, लेकिन लोगों को 27 मार्च की शाम से परेशानी होनी शुरू होगी। कार्य को 28 मार्च की दोपहर तीन बजे तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में कई स्थानों पर 28 मार्च की देर शाम तक पानी पहुंच जाएगा। बूस्टिंग स्टेशन से दूर वाले क्षेत्रों में 29 मार्च की सुबह तक पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह पहले ही पेयजल का इंतजाम कर लें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
