Gurugram News Network- गुरुग्राम की एक कंपनी में HR के पद पर कार्यरत शख्स को आगरा पुलिस ने चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक ओझा के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जब पुलिस ने उसे काबू किया तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों की बोलती बंद हो गई। आगरा पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। उसने वारदात के दौरान जो टीशर्ट पहनी थी उसे भी पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिषेक ने मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई है और वह गुरुग्राम की एक कंपनी में HR के पद पर कार्यरत है। कोरोना काल से उसे वर्क फ्रॉम होम मिला हुआ है। कंपनी की तरफ से उसे 45 हजार रुपए सेलरी दी जाती है। आरोपी की मानें तो उसे यह सेलरी कम पड़ती है। अपने उंचे शौक पूरा करने व गर्ल फ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए वह वारदात को अंजाम देता था। जब भी रुपयों की जरूरत होती थी तो वह अकेला चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने बाइक पर निकल पड़ता था।
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जिस रूट से निकला था उसका रूट मैप तैयार कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके बाद पुलिस को बाइक नंबर मिल गया। जब पुलिस आरोपी तक पहुंची तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा जिसके बाद पुलिस की बोलती बंद हो गई, लेकिन पुलिस ने जब आरोपी द्वारा इस वारदात किए जाने के फुटेज दिखाए तो आरोपी की बोलती बंद हो गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि 8 नवंबर को आगरा की लॉयर्स कॉलोनी में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। इसमें आधी चेन टूटकर महिला के पास रह गई थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि आरोपी छीनी गई चेन को नमक मंडी में बेचा था। आरोपियों द्वारा कई वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई है।