Gurugram News Network – हरियाणा में वाहन चलाने वालों के लिए बुरी खबर है । अब सड़को पर आपका वाहन चलाना और महंगा हो सकता है । हरियाणा सरकार जल्द ही सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर एक और टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है जिसकी ड्राफ्ट बनकर तैयार है बस कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है हालांकि सरकार ने इसकी सैध्दांतिक रुप से मंजूरी दे चुकी है जिस पर आखिरी मुहर लगनी बाकी है ।
दरअसल हरियाणा में अब परिवहन वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी की जा रही है जिसके जरिए प्रदेश में होने वाले प्रदूषण पर काबू पाया जा सके । इसके लिए परिवहन विभाग ने इसका प्रारुप भी तैयार कर लिय है और सरकार ने इसकी सैध्दांतिक मंजूरी दे दी है । अगली होने वाले राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में आखिरी मुहर लग सकती है । ग्रीन टैक्स के जरिए जुटाए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए होने वाले उपायों पर खर्च करेगी ।
हरियाणा परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस नवदीप सिंह विर्क ने इसका प्रारुप तैयार किया है । सीएमओ कार्यालय से इसकी मंजूरी भी ली जा चुकी है । बस अब कैबिनेट की मुहर लगते ही इस ग्रीन टैक्स का नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा और गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स लगना शुरु हो जाएगा । माना जा रहा है कि ग्रीन टैक्स का सीधा सीधा बोझ आम आदमी पर पड़ेगा जिससे आने वाले समय में माल ढोने वाले ट्रकों और वाहनों कि किराए में भी इजाफा हो जाएगा जिससे आम जन के इस्तेमाल में होने वाले माल का भी दाम बढ जाएगा ।