सीएंडडी वेस्ट प्लांट पर ग्रैप नियमों का हो रहा था उल्लंघन,निगमायुक्त ने पालन करने की हिदायत
बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से सीएंडडी आने व मैटेरियल जाने की स्थिति की जानकारी ली तथा की जा रही निगरानी प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने प्लांट का संचालन करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि प्लांट में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
Gurugram News Network- नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए एक ओर जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं दूसरी ओर बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। बुधवार को निगमायुक्त हीरो होंडा चौक होते हुए राजीव चौक स्थित बेरीवाला बाग कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के बाद कचरा उठान कार्य में थोड़ी कमी आई है। इसके बाद खांडसा स्थित कचरा कलेक्शन प्वाइंट की स्थिति का निरीक्षण करने के दौरान भी कचरा उठान की स्थिति में कमी पाई गई। निगमायुक्त ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अगले दो दिन में बेरीवाला बाग, खांडसा तथा कार्टरपुरी स्थित कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर पड़े सारे लीगेसी कचरे का उठान सुनिश्चित करें तथा इसके बाद प्रतिदिन आने वाले कचरे को उसी दिन ही बंधवाड़ी पहुंचाया जाए, ताकि कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर ज्यादा मात्रा में कचरा जमा ना हो सके।
बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से सीएंडडी आने व मैटेरियल जाने की स्थिति की जानकारी ली तथा की जा रही निगरानी प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने प्लांट का संचालन करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि प्लांट में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
धूल को उडऩे से रोकने के पुख्ता प्रबंध होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि सीएंडडी वेस्ट तथा उससे बनने वाले सभी मैटेरियल पर लगातार पानी का छिडक़ाव हो तथा प्लांट में अतिरिक्त 2 एंटी स्मॉग गन रखी जाएं। फिलहाल प्लांट में केवल 2 ही एंटी स्मॉग गन का उपयोग हो रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे ग्रैप नियमों की अवहेलना पाए जाने पर प्लांट संचालकों का जुर्माना भी करें।
संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार से कहा कि वे लगातार प्लांट का दौरा कर निरीक्षण करते रहें। इस मौके पर उनके साथ संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार व प्रदीप कुमार तथा कार्यकारी अभियंता निजेश कुमार मौजूद थे।