कई लोगों की जान जाने के बाद टूटी GMDA की नींद, अब खुली ड्रेन की होगी फेंसिंग
Gurugram News Network – गुरुग्राम में बादशाहपुर ड्रेन में कई जानलेवा हादसे होने के बाद आखिरकार जीएमडीए की नींद खुल ही गई है । 7 अगस्त को बादशाहपुर ड्रेन के अंदर गाडोली गांव में गिरे 7 साल के मासूम दिशांत का अभी तक रेस्क्यू टीम कोई पता नहीं लगा पाई है । ड्रेन के दोनों तरफ फेंसिंग ना होने की वजह से कई हादसे इस ड्रेन में हो चुके हैं । अब इसी से सबक लेते हुए GMDA ने फैसला लिया है कि बादशाहपुर ड्रेन का हिस्सा जहां जहां खुला हुआ पड़ा है उसके दोनों तरफ फैंसिंग की जाएगी ।
जीएमडीए द्वारा जारी एक प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी गई है कि जीएमडीए द्वारा जल्द ही मास्टर स्टॉर्म वॉटर ड्रेन के खुले हिस्से में फेसिंग लगाने का कार्य किया जाएगा । इस दौरान उन नालों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो आवासीय क्षेत्रों के आसपास स्थित हैं । जीएमडीए की 43वीं कोर प्लानिंग सेल की बैठक में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल द्वारा इस प्रस्ताव को पारित किया गया है।
जीएमडीए के सभी 3 मुख्य जल निकासी नालों – लेग 1, लेग 2 और लेग 3 के साथ फेसिंग लगाई जाएगी। इस परियोजना के तहत करीब 4.3 किलोमीटर के कुल जल निकासी क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इन हिस्सों के साथ पुलिया पर भी फेसिंग लगाई जाएगी । जीएमडीए इंफ्रा 2 डिवीजन के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि जीएमडीए इन नालियों के साथ फेसिंग लगाएगा जो अनुचित कचरा निपटान और सी एंड डी कचरा डंपिंग जैसे मुद्दों से निपटने में मदद करेगा, जो शहर की नालियों के बंद होने का एक प्रमुख कारण है । इसके अतिरिक्त, यह आवारा जानवरों या मवेशियों से भी बचाव करेगा, जो अक्सर इन नालों में फिसल जाते हैं । हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में किसी भी दुर्घटना या अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए आवासीयक्षेत्रों के पास के नालों पर फेंसिग किया जाएगा
ये लोहे की ग्रिल करीब छह फीट ऊंची होंगी और नियमित रख-रखाव या पेंट की आवश्यकता को कम करने के लिए इनपर पाउडर का लेपन किया जाएगा । इससे पूर्व में जीएमडीए द्वारा शहर में खुले नालों के कई हिस्सों पर पहले भी फेंसिंग की गई थी, जो कथित तौर पर चोरी हो गए थे । अब जो स्थापित की जाएगी, वह नई फेंसिंग पूरी तरह से मॉड्यूलर होगी और इसमें हर समय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी-थेफ्ट फीचर होंगे ।
इन प्रमुख स्थानों में एनएच 8 कलवर्ट, पुरानी दिल्ली रोड कलवर्ट, द्वारका एक्सप्रेसवे, धर्मपुर गांव कलवर्ट, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, न्यू पटौदी रोड कलवर्ट के साथ-साथ ताऊ देवी लाल पार्क पार्किंग, उद्योग विहार, भीमगढ़ खीरीगांव, खांडसा चौक की खुली नालियां शामिल हैं। जहां सुरक्षा के लिहाज से फेंसिंग लगाई जाएगी ।
बादशाहपुर ड्रेन के हिस्से पर फेंसिंग ना होने की वजह से इसमें की हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । कई महीने पहले बादशाहपुर ड्रेन में गाडोली खुर्द पुलिया पर एक कार गिर गई थी जिसमें दो युवकों की जान चली गई थी, इसी प्रकार 7 अगस्त को एक सात साल का मासूम दिशांत इस ड्रेन में गिर गया जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है ।