Gurugram News Network - नजफगढ़ ड्रेन के कारण जलमग्न हुई ढाई हजार एकड़ जमीन को बचाने की कवायद अब शुरू हो गई है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा ड्रेन के पास 97 एकड़ जमीन पर झील बनाई जाएगी। आसपास एरिया में जलमग्न हुई जमीन के पानी को इस झील में एकत्र किया जाएगा जिसके ताकि आसपास के खेतों को जलमग्न होने से बचाया जा सके।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री ने झील बनाए जाने की योजना को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि नजफगढ़ ड्रेन के ओवरफ्लो होने के कारण मोकलवास, धर्मपुर, खेड़की माजरा समेत अन्य क्षेत्र की करीब ढाई हजार एकड़ फसल जलमग्न हो जाती है। बरसात के दिनों में इन गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं। इस समस्या से समाधान कराने के लिए लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की थी, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया था। अब अधिकारियों ने यहां झील बनाकर ढाई हजार एकड़ जमीन को बचाने की कवायद शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 97 एकड़ जमीन पर झील बनाई जाएगी। इसे टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाएगा। आपको बता दें कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही इस स्थान पर विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है। करीब चार महीने तक विदेशी पक्षी यहां अपना डेरा जमाए रखते हैं जिन्हें देखने के लिए यहां टूरिस्ट आते रहते हैं। यहां झील बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा।