Gurugram News Network – गर्मियां शुरु होते ही गुरुग्राम वासियों की समस्याएं बढनी शुरु हो गई है । एक तरफ सूर्य देवता तेज़ धूप से लोगों पर अपना कहर बरपा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम के अलग अलग इलाकों में बिजली के लंबे लंबे अघोषित कट लग रहे हैं । अब ऐसे में गुरुग्राम मेट्रोपोलिटियन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने भी गुरुग्राम के लाखों लोगों को करारा झटका दिया है । जीएमडीए ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वीरवार यानि कि 20 अप्रैल को गुरुग्राम के 28 सेक्टर्स के लाखों लोगों को 12 घंटों तक पानी नसीब नहीं होगा । सेक्टर 44 से लेकर सेक्टर 72 तक बुधवार के दिन पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी ।
मंगलवार को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि चंदू बुढेडा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मैंटेनेंस का काम करने के लिए और सेक्टर 51 बूस्टिंग स्टेशन में सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत के लिए वीरवार सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक यानि कि 12 घंटों तक सेक्टर 44,45,46,47,48,49, 50,51,52,53,54,5 5,56,57,58,59,60,61,62, 63,64,65,66,67, 68,69,70,71,72, डीएलएफ फेस 5 और डीएलएफ फेस 2 के डी ब्लॉक में पानी की सप्लाई बंद रखी जाएगी ।
इस दौरान मास्टर वॉटर सप्लाई बूस्टिंग स्टेशन 51 में पूर्ण रुप से शटडाउन रखा जाएगा । लोगों की चिंताएं इसलिए भी बढ जाती है कि जब भी किसी मरम्मत के लिए शटडाउन का एलान किया जाता है तो तय समय पर उसे दुरुस्त नहीं किया जाता और लोगों को ज्यादा समय पर समस्याएं झेलनी पड़ती है । अब देखना होगा कि जीएमडीए द्वारा दिए गए 12 घंटे के शटडाउन को इन्हीं 12 घंटो तक रखा जाता है या लोगों को पानी के लिए गर्मी में ज्यादा देर तरसना पड़ेगा ।