Gurugram News Network - पेयजल बिल भुगतान को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने अब सख्ती का रुख अपना लिया है। जीएमडीए अधिकारियों ने मंगलवार को तीन सोसाइटियों का पेयजल बिल भुगतान न होने पर कनेक्शन काट दिया है। इन सोसाइटियों पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल भुगतान बकाया था।
जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि अभी भी 40 सोसाइटी ऐसी हैं जिन पर करीब 2 करोड़ 88 लाख रुपए का बिल बकाया है जिनसे यह बिल जल्द ही वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी, सेक्टर-51 की मेफील्ड गार्डन व सेक्टर-102 की बीपीटीपी कंट्री वाइड प्रमोटर्स सोसाइटी का कनेक्शन काटा गया है।
बीपीटीपी पर करीब एक करोड़ रुपए बकाया है। जबकि विपुल वर्ल्ड सोसाइटी पर 72 लाख रुपए बकाया है। इन्हें कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जिन 40 सोसाइटियों में पेयजल बिल बकाया का नोटिस भेजा गया है उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।