Gurugram News Network - एक तरफा प्यार में युवती व उसकी बहन के साथ मारपीट कर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का अपहरण कर उसे अपने साथ पहले फर्रूखनगर और बाद में मानेसर ले गया जहां उसकी दोबारा पिटाई की। इस बारे में जब युवती के परिजनों ने आरोप को फोन किया और पुलिस में शिकायत देने की बात कही तो आरोपी युवती को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पटौदी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह जाटौली के सरकारी कॉलेज गई थी। रास्ते में जटौली के रहने वाले ललित ने उसके व उसकी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने मारपीट कर युवती को अपने साथ जबरन बाइक पर बैठा लिया और उसे फर्रूखनगर ले गया। इस बारे में युवती की बहन ने अपने परिजनों को सूचना दी। इस बारे में जब आरोपी को पता लगा तो वह युवती को फर्रूखनगर से मानेसर ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगा।
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने मानेसर में उसके गले को चुन्नी से दबाकर उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया, लेकिन उसके चचेरे भाई का फोन आने के बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया और उसे अपने साथ बिलासपुर ले गया जहां मंदिर के पास उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।