Gurugram News Network

शहर

सेक्टर रोड या कचरा घर

Gurugram News Network- सेक्टर-7 एक्सटेंशन रोड इन दिनों कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है I देवीलाल कॉलोनी के बाहर नगर निगम ने कूड़े के लिए ट्रॉली लगाई है, लेकिन लोगों द्वारा यहां कूड़ा सडक के बीच तक फेंका जा रहा है I कूड़े से उठने वाली बदबू के कारण आसपास रहने वाले लोग परेशान हो रहे हैं I लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है I

 

सेक्टर-7 एक्सटेंशन के पास देवीलाल कॉलोनी के सामने नगर निगम की एक ट्राली खड़ी हुई है I इसमें आसपास रहने वाले लोगों द्वारा कूड़ा डाला जाता है I बारिश के कारण आसपास भरे पानी के कारण लोग इस ट्राली तक नहीं पहुंच पा रहे हैं I इसके अलावा ज्यादातर लोग वाहन लेकर जाते हुए दूर से ही कूड़ा फेंक देते हैं जो ट्राली में जाने की बजाय सडक पर ही गिर जाता है I सडक पर बीच तक फैले कूड़े के कारण न केवल लोगों का चलना मुहाल हो गया है I इसके साथ ही बदबू के कारण सेक्टर निवासियों का घर पर बैठना भी मुहाल हो गया है I

वहीं मामले में नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है I संबंधित सुपरवाइजर को तुरंत ही यहां सफाई कराकर ट्रॉली को इस तरह से लगाने को कहा गया है कि हर व्यक्ति यहां तक आसानी से पहुंच जाए और कूडा सडक पर न फेंके I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker