Gurugram News Network - यदि आप भी कोई सैकेंड हैंड दोपहिया वाहन खरीदने के इच्छुक हैं और इसके लिए अपने किसी दोस्त पर भरोसा कर यह वाहन खरीदने की सोच रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि दोस्ती की आड़ में आप कोई चोरी का वाहन खरीदकर अपने घर पहुंच जाएं। ऐसा ही एक मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। जहां एक व्यक्ति को उसके दोस्त के दोस्त ने चोरी की स्कूटी बेच दी। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित ने स्कूटी को सर्विस करवाने के लिए सर्विस सेंटर भेजा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के रहने वाले सुरेश यादव ने बताया कि वह गांव साढराणा में रहता है। उसने अप्रैल 2022 में अपने दोस्त ज्ञान सिंह के दोस्त बिहार के रहने वाले राजन से एक स्कूटी 15 हजार रुपए में खरीदी थी। इस दौरान राजन ने उन्हें कहा था कि वह स्कूटी की आरसी उनके नाम पर ट्रांसफर कराकर कुछ ही दिन में उन्हें भेज देंगे, लेकिन काफी समय तक उन्होंने आरटी ट्रांसफर नहीं कराई। जब भी वह आरसी के बारे में पूछते तो उन्हें कोई न कोई नया बहाना सुना दिया जाता।अब फरवरी महीने में उन्होंने अपनी स्कूटी को सर्विस कराने के लिए पंचोली सुजुकी शोरूम पर ले गए थे। यहां जब कंप्यूटर में उनकी स्कूटी की एंट्री की गई तो सामने आया कि यह स्कूटी साल 2021 में दिल्ली से चोरी हुई थी जिसकी राजौरी गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज है। इस पर उन्होंने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।