Gurugram News Network – प्लॉट खरीदने के लिए एक व्यक्ति को अपने दोस्त पर भरोसा करना भारी पड़ गया। दोस्त ने प्लॉट का सौदा करके पेमेंट लेने के बाद इसकी रजिस्ट्री किसी दूसरे के नाम पर करा दी। इसकी शिकायत पीड़ित ने सेक्टर-10 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में योगेंद्र सिंह ने बताया कि वह मनोज कुमार से अपने दोस्तों के माध्यम से मिला था। कुछ दिन मुलाकात के बाद मनोज ने उन्हें सोहना में कम बजट में प्लॉट दिलाने की बात कही। इसके बाद वह मनोज के साथ सोहना में प्लॉट देखने गए। यहां मनोज ने उन्हें तीन प्लॉट दिखाए जिसमें से एक प्लॉट उन्हें पसंद आ गया।
कुछ दिन बाद मनोज कुमार एक तैयारशुदा एग्रीमेंट लेकर उनके घर पहुंचा जहां उनसे 9 लाख रुपए लिए। बाद में उनसे करीब साढ़े 15 लाख रुपए और ट्रांसफर कराए। रुपए देने के बाद जब उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो मनोज बहाना बनाने लगा। जांच करने के दौरान पता लगा कि मनोज ने उन्हें बेचा हुआ प्लॉट किसी दूसरे को बेच दिया है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।