Gurugram News Network - शराब की होम डिलीवरी के नाम पर एक बार फिर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने होम डिलीवरी के नाम पर ₹50 की एडवांस पेमेंट मांगी जिसका भुगतान करने के बाद पीड़ित के खाते से करीब 2 लाख रुपए निकल गए।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 65 के रहने वाले चंद्रकांत ठक्कर ने बताया कि उन्होंने गूगल पर शराब की होम डिलीवरी की ऐड देखी थी। दिए गए नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो उन्हें जगदीश वाइन स्टोर के नाम से दुकान बताई गई। इस पर उन्होंने शराब का आर्डर दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनसे 50 रुपए की एडवांस पेमेंट करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने पेटीएम की डिटेल भेज दी। आरोप है कि जैसे उन्होंने 50 रुपए की पेमेंट की उसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए करीब 2 लाख निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना साउथ पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।