Gurugram News Network - यूके से गोल्ड व पाउंड भेजे जाने का झांसा देकर कथित डॉक्टर द्वारा युवती से सवा 12 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। युवती को ठगी का अहसास उस वक्त हुआ जब यह राशि लेने के बाद भी उससे करीब सवा सात लाख रुपए और मांगे गए। इस पर उसने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में चक्करपुर की रहने वाली शपा पाल ने बताया कि 26 जनवरी को वह कोलकाता गई थी। उसकी बातचीत इंस्टाग्राम पर एक युवक से हो रही थी जिसने खुद को यूके में डॉक्टर बताया था। कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद कथित डॉक्टर ने युवती से उसका व्हाट्सएप नंबर ले लिया और उससे चैट करने लगा। कथित डॉक्टर ने बताया कि उसने युवती के लिए यूके से गोल्ड और 20 हजार पाउंड भेजे हैं। 30 जनवरी को उसके पास कोरियर कंपनी से एक युवती का फोन आया। जिसने गोल्ड और पाउंड आने की बात कही और टैक्स के रूप में कुछ राशि जमा कराने के लिए कहा। इस पर युवती ने नेट बैंकिंग के जरिए रुपए ट्रांसफर कर दिए।
युवती ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसे डराकर कई बार अलग-अलग बैंक खाते में करीब सवा 12 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी कोरियर कंपनी वाली युवती उससे सवा सात लाख रुपए और ट्रांसफर करने की बात कह रही है। इस पर उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।