Gurugram News Network - मेजर साहब के जन्मदिन पर आर्मी कैंप में आइसक्रीम भेजने के नाम पर एक दुकानदार को शातिर ठगों ने चूना लगा दिया। ठगों ने इंडियन आर्मी के नाम से स्कैनर भेजकर दुकानदार के बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर करा दिए। इसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर थाना मानेसर पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सिकंदरपुर बड़ा के रहने वाले नारायण लाल जाट ने बताया कि उन्हें 26 मई 2022 को एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान शहीदखान के रूप में दी और कहा कि वह आर्मी कैंप में तैनात है। उसने नारायण लाल जाट को कहा कि कैंप में मेजर साहब का जन्मदिन मनाया जा रहा है। ऐसे में उन्हें आइसक्रीम चाहिए। इसकी पेमेंट करने के लिए शहीदखान ने उन्हें एक स्कैनर भेज दिया।
स्कैनर भेजने के बाद शहीदखान ने उन्हें कहा कि यह इंडियन आर्मी का स्कैनर है। इसे स्कैन करके आप जो भी रकम इसमें भेजोगे वह आपकी पेमेंट के साथ ही जुड़कर आपके बैंक खाते में आ जाएगी। इसके बाद उनके बैंक खाते से छह ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 18 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके बाद से जब भी वह शहीदखान को फोन कर रहे हैं तो उसका फोन नहीं मिल रहा। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।