नौकरी मिली नहीं, ठग लिए 3.13 लाख
Gurugram News Network- शहरवासियों को ठगने के लिए अब अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं I कहीं नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से बैंक खाते में लाखों रुपए जमा कराए जा रहे हैं तो कहीं ई-कॉमर्स कंपनी का सामान बदलकर चूना लगाया जा रहा है I दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
मूल रूप से अलीगढ उत्तर प्रदेश निवासी दीपक कुमार ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम के एक पीजी में रहता है I नौकरी जाने के बाद उसने ऑनलाइन कंसल्टेंसी कंपनी के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन किया था I रजिस्ट्रेशन के लिए 2500 रुपए देने के बाद उसे कंपनियों से नौकरी के ऑफर आने लगे I इसमें उन्हें कंपनियों ने इंटरव्यू के लिए बुलवाया और नौकरी देने के नाम पर उनसे सुरक्षा राशि, मेडिकल के नाम पर अलग-अलग समय पर करीब 3.13 लाख रुपए जमा कराए I रुपए लेने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी गई I इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I
अमेजन कंपनी से धोखाधड़ी
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के अधिकारी आदित्य ने आईएमटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ लोग उनकी कंपनी से धोखाधडी कर रहे हैं I पिछले कुछ दिनों से पाया गया है कि कुछ लोग अमेजन की वेबसाइट पर जाकर महंगे मोबाइल समेत अन्य सामान का आॅर्डर कर रहे हैं I इनके द्वारा दिया गया एड्रेस भी फर्जी है I यह लोग सामान मंगवाने के बाद असली सामान को नकली से बदल लेते हैं और उसे वापस भेज कर पेमेंट रिफंड ले लेते हैं I पिछले दिनों में ही कंपनी के पास करीब 4.18 लाख रुपए का सामान वापस आया है I इस पर उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I