उप तहसीलदार समेत 12 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
Gurugram News Network – नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री करने के मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस ने उप तहसीलदार अजय मलिक समेत 12 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह केस सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि करीब सवा साल के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यालय में कई रजिस्ट्रियां अवैध रूप से की गई।
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें बादशाहपुर तहसील में अवैध रूप से रजिस्ट्री कराए जाने की शिकायत मिली थी। इसमें सामने आया था कि बिल्डर और उप तहसीलदार समेत तहसील का स्टाफ मिलीभगत कर नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री कर रहे हैं।शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि 26 अक्टूबर 2020 से 10 दिसंबर 2021 के बीच कई रजिस्ट्रियां नियमों को ताक पर रखकर की गई हैं। इनमें अंसल असोरिया सोसाइटी व टाटा ग्रुप की प्रीमेंटी सोसाइटी भी शामिल है जिसके बीपीएल परिवार के फ्लैट की रजिस्ट्री भी नियमों को ताक पर रखकर की गई है।
उन्होंने बताया कि बीपीएल फ्लैट को अलॉट करने के दौरान सरकार का यह नियम है कि इन बीपीएल फ्लैट को अलॉट किए जाने के पांच साल तक इनकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती, लेकिन कुछ फ्लैटों को एक साल में ही बेच दिया गया है। जांच के बाद उन्होंने बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। इस मामले में उप तहसीलदार अजय मलिक समेत किशन चंद, अर्जुन, नवनीत कौर, काशीश दुग्गल, अजय कटारिया, अशोक कुमार, राज नरेश, आनंद कुमार, भारती, विद्या देवी व संजीव को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।