गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच 1,500 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन हाइवे, 40 मिनट में तय होगी दूरी
Gurugram News Network – गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच सफर करने वाले लोगों के अच्छी खबर है जल्द ही गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच फोरलेन का हाइवे का काम शुरु होने वाला है । करीब 1,500 करोड़ रुपए खर्च करके ये फोरलेन हाइवे बनाया जाएगा जिससे गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच करीब 50 किलोमीटर का सफर चालीस मिनट में पूरा हो सकेगा । सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले एक दो सप्ताह के अंदर ही इस हाइवे काम शुरु हो जाएगा । इसके बनने के बाद करीब 50 किलोमीटर का सफर सुहाना और चालीस मिनट का हो जाएगा ।
अभी गुरुग्राम से रेवाड़ी जाने के लिए या फिर रेवाड़ी से गुरुग्राम आने के लिए वाहनों को घंटो लगते हैं साथ ही खराब सड़कों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से इन दोनों जिलो के बीच सफर करने वालों के लिए ये सफर किसी सज़ा से कम नहीं है ।
गुरुग्राम से रेवाड़ी के बीच बनने वाले इस फोरलेन हाइवे को लेकर की महीनों से कवायद चल रही है । बीते साल 14 जुलाई 2020 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाइवे को बनाने के लिए ऑनलाइन शिलान्यास भी किया था लेकिन अभी तक इस पर कोई काम शुरु नहीं हुआ है । ये योजना ठंडे बस्ते में चली गई जबकि ये योजना दो साल में पूरी होनी थी लेकिन अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है ।
गुरुग्राम के इन इलाकों से निकलेगा हाइवे
गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच बनने वाला ये फोरलेन हाइवे गुरुग्राम से शुरु होकर रेवाड़ी के एनएच 71 पर जाकर मिलेगा । इसके लिए एनएच 71 पर नए हाइवे के लिए इंटरचेंज भी बनाया जाएगा । इस फोरलेन हाइवे पर पांच फ्लाइओवर प्रस्तावित हैं । ये हाइवे गुरुग्राम के पटौदी रोड़ उमंग भारद्वाज चौक से शुरु होकर गाड़ोली, हरसरु, जमालपुर, पटौदी, पहाड़ी होते हुए रेवाड़ी के एनएच 71 तक बनेगा । इस फोरलेन हाइवे पर उमंग भारद्वाज चौक, गाड़ोली, हरसरु, जमालपुर और पटौदी बाइपास पर फ्लाइओवर बनेंगे । वहीं गुरुग्राम के उमंग भारद्वाज चौक पर अंडरपास भी बनाने की योजना है । इसके अलावा इस हाइवे पर रेलवे ओवरब्रिज समेत 13 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे । इस हाइवे से लगते अन्य रास्तों को मिलाने के लिए सात इंटरचेंज बनाने की भी योजना है ।
डीपीआर में उमंग भारद्वाज चौक, गाडोली, एनपीआर को शहर से जोड़ने वाली जगह फरुखनगर रोड़, फाजलवास-जमालपुर रोड़, रेलवे यार्ड और सात किलोमीटर लंबा पटौदी बाइपास भी शामिल है । इस हाइवे के लिए रेवाड़ी पटौदी रोड़ को चौड़ा भी किया जाएगा ।
पटौदी में टोल प्लाजा भी बनेगा
गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच के इस सफर के लुत्फ उठाने के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करनी पडेगी । गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच सफर को बेहतरीन बनाने के लिए पटौदी में टोल प्लाजा भी प्रस्तावित है । पटौदी से ये हाइवे बाहर ही बाहर बाइपास के द्वारा जाएगा और इसके लिए करीब सात किलोमीटर लंबा बाइपास बनाया जाएगा । इस हाइवे के बनने के बाद दिल्ली जयपुर हाइवे पर वाहनों का लोड भी कम हो जाएगा । नए फोरलेन हाइवे बनने के बाद गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी और लोगों को जाम का भी सामना नहीं करना पड़ेगा ।
अभी इस रोड़ के दयनीय हालात
गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच बना पटौदी रोड़ अभी बड़ी ही दयनीय हालात में है । जगह जगह सड़कों पर बडे बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । गाडोली, हरसरु जैसे इलाकों में तो लोगों ने सड़को को ठीक कराने के लिए कई बार प्रदर्शन भी किया लेकिन अधिकारियों ने इन प्रदर्शनों का कोई संज्ञान नहीं लिया । मॉनसून के बाद तो इस रोड़ के हालात बद से बदतर हो चुके हैं जिसकी वजह से आसपास के लोगों का जीवन नर्क समान हो चुका है ।
नए हाइवे बनाने के लिए करनी होगी तोड़फोड़
इस नए फोरलेन हाइवे को बनाने के लिए कई जगहो पर तोड़फोड़ भी करनी होगी । चूंकि इस हाइवे की चौड़ाई बढाई जाएगी जिसकी वजह से रास्ते में आने वाले निर्माणों को भी तोड़ा जाएगा ताकि गुरुग्राम रेवाड़ी के बीच लोगों के सफर को आसान बनाया जा सके ।