Gurugram News Network- ढाबे में खाना खाने के दौरान हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट के बाद फरार हो रहे आरोपियों का जब पीड़ितों ने अपनी गाड़ी से पीछा किया तो आरोपियों ने अपनी गाड़ी को रिवर्स भगाकर पीड़ितों की गाड़ी को टक्कर मार दी और आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10 के रहने वाले पुनीत शर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त दौलताबाद निवासी जतिन, सेक्टर-10ए निवासी नवीन व शिकोहपुर निवासी रोहित के साथ 3 नवंबर की रात को खाना खाने सेक्टर-31 में चुन्नू के ढाबे पर खाना खाने गए थे। यहां उनके पीछे टेबल पर बैठकर करीब 9 लोग खाना खा रहे थे। जब वह खाना खाने के बाद बाहर निकलने लगे तो वह 9 युवक भी बाहर निकलने लगे और जतिन को धक्का देते हुए बतमीजी करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने ढाबे में रखी कुर्सियां उठाकर उन्हें मारी और मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से टेम्परेरी नंबर की फॉर्चूनर, XUV700 व पल्सर बाइक पर भाग गए। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी से आरोपियों का पीछा करने लगे और उनकी गाड़ी का नंबर नोट करने के लिए फोटो खींचने लगे। आरोप है कि जब उनकी गाड़ी 32 माइल स्टोन के पास पहुंची तो आरोपियों ने अपनी फॉर्चूनर गाड़ी को रोक दिया और तेजी से रिवर्स लाकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।