Gurugram में नमो भारत ट्रेन के पांच इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे,मेट्रो से भी होगी कनेक्टिविटी
जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के संचालन को लेकर विस्तृत डिजाइन सलाहकार को नियुक्त कर लिया है। सामान्य सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा। मेट्रो का काम शुरू करने से पूर्व जीएमआरएल ने एनसीआरटीसी से नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जुड़ी जानकारी मांगी थी।
Gurugram News Network – गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के बीच में कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी। इसके लिए नमो भारत ट्रेन रूप में पांच इंटरचेंज स्टेशन को बनाया जाएगा। ट्रेन का रूट साइबर सिटी और हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो से जुड़ेगी। राजीव चौक पर भौंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो में जुड़ेगी। सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो से यह गांव खेड़की दौला और पचगांव में जुड़ेगी।
राजीव चौक और गांव खेड़की दौला में प्रस्तावित आईएसबीटी की तरफ नमो भारत ट्रेन का गेट बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने यह जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के साथ सांझा की है।
जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के संचालन को लेकर विस्तृत डिजाइन सलाहकार को नियुक्त कर लिया है। सामान्य सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत 30 नवंबर को टेंडर खोला जाएगा। मेट्रो का काम शुरू करने से पूर्व जीएमआरएल ने एनसीआरटीसी से नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जुड़ी जानकारी मांगी थी।
एनसीआरटीसी के मुख्य अभियंता प्रकाश सिंह ने जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को पत्र लिखकर बताया है कि नमो भारत ट्रेन की पुरानी डीपीआर में बदलाव किए हैं। नई डीपीआर के तहत दिल्ली के एरो सिटी से साइबर सिटी की तरफ दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दाईं तरफ में नमो भारत ट्रेन आएगी। साइबर सिटी में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, नमो भारत ट्रेन और रैपिड मेट्रो का एक्सटेंज स्टेशन बनेगा।
हाइवे पर इफको चौक और सिग्नेचर टावर चौक को पार करेगी। पहले नमो भारत का स्टेशन सेक्टर-17 में प्रस्तावित था, जो नई डीपीआर में इफको चौक पर तैयार किया जाएगा। गांव झाड़सा तक नमो भारत ट्रेन बाईं तरफ चलेगी। यहां से यह ट्रेन भूमिगत हो जाएगी। राजीव चौक पर दाईं तरफ में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
राजीव चौक पर भौंडसी से रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित मेट्रो और प्रस्तावित आईएसबीटी के तहत एक्सचेंज स्टेशन बनेगा। एरो सिटी से राजीव चौक तक 15.18 किलोमीटर की नमो भारत ट्रेन में 9.30 किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत होगा। साइबर सिटी में भूमिगत स्टेशन बनाया जाएगा।
इसके अलावा हीरो होंडा चौक पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के साथ इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। खेड़की दौला और पचगांव में सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के साथ एक्सचेंज स्टेशन बनेगा। खेड़की दौला में आईएसबीटी और द्वारका एक्सप्रेस वे से यह स्टेशन जुड़ा होगा। पचगांव में मेट्रो और केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ यह स्टेशन जुड़ेगा।
बता दे कि 22 अक्टूबर को आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बीच नमो भारत ट्रेन को लेकर बैठक हुई थी। इसमें फैसला हुआ कि सराय कालेखां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन का निर्माण एक चरण में किया जाएगा।
दिल्ली के सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेगा। गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा में स्टेशन बनेंगे। गुरुग्राम में राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर स्टेशन भूमिगत होंगे।