Gurugram News Network – राजीव नगर क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेच रहे एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-14 थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि राजीव नगर में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। इस पर पुलिस ने रेड कर मौके से एक आरोपी काे काबू किया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई। आरोपी के पास से पेटी में भरे कई तरह के पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी से पटाखे कब्जे में लेकर पुलिस को इसकी शिकायत दी है। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement