Gurugram News Network - रेलवे रोड पर पंजीरी प्लांट के पास स्थित टीवीएस बाइक के सर्विस सेंटर में शुक्रवार दोपहर को अचानक आग लग गई। इस घटना में सर्विस सेंटर में खड़ी 20 से ज्यादा बाईके आग में जलकर राख हो गई। आग लगते ही सर्विस सेंटर में मौजूद लोग आनन फानन में बाहर निकले और दम कल विभाग को इसकी सूचना दी। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।
दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो शुक्रवार दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली थी कि पंजीरी प्लांट के निकट एक बाइक के सर्विस सेंटर में आग लग गई। पेट्रोल और मोबिल ऑयल रखा होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। जैसे ही आग लगनी शुरू हुई इस तीन मंजिला बिल्डिंग में मौजूद लोग बाहर भागने लगे। देखते ही देखते यहां भगदड़ जैसा माहौल हो गया। आग लगने की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। इसके बाद भीम नगर सेक्टर 29 सहित अन्य फायर स्टेशनों से आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो पेट्रोल और मोबिल ऑयल होने के कारण यहां आग तेजी से फैल गई। जिस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि समय रहते आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन धुएं के कारण अंदर कुछ भी देख पाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में धुआ निकालने का इंतजाम कर अंदर जांच की गई। इस घटना में सर्विस सेंटर में मौजूद 20 से ज्यादा बाइक जलने का अनुमान है। अधिकारियों की माने तो प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत ही आग लगने के असल कारणों का पता लग पाएगा।