Gurugram News Network - मशहूर फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है | अब नया विवाद बसपा सुप्रीमो के प्रति की गई टिप्पणी की वजह से सामने आया है |
रणदीप हुड्डा के खिलाफ भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक नवाब सतपाल तँवर ने गुरुग्राम के सैक्टर-37 पुलिस स्टेशन में बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अश्लील जोक की टिप्पणी करने के खिलाफ शिकायत दी है | हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत तो ले ली है लेकिन मामला दर्ज नहीं किया है जिसके चलते भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए |
दरअसल रणदीप हुड्डा ने एक कार्यक्रम के दौरान अश्लील जोक सुनाया था और जोक में मिस मायावती का नाम लिया था कि " मिस मायावती एक बार दो बच्चो के साथ बाहर घूम रही थी कि एक जेंटलमेन ने उनसे पूछा की क्या ये ट्विन्स (जुड़वा) बच्चे है तो मिस मायावती ने जवाब दिया कि नहीं इनमे से एक 4 साल का है तो दूसरा 8 साल का और वैसे भी मै दोबारा किसी में विशवास नहीं करती | "
इस जोक की वीडियो वायरल होने के बाद भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर तीन पेज की शिकायत लेकर एवं वीडियो एविडेंस लेकर अपने समर्थको के साथ गुरुग्राम के सैक्टर-37 पुलिस स्टेशन में पहुंच गए और रणदीप हुड्डा के SC/ST एक्ट FIR के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे | थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनसे शिकायत तो ले ली लेकिन मामला दर्ज नहीं किया जिससे नाराज होकर सतपाल तंवर थाने के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए |
शुक्रवार (28/05) को भूख हड़ताल पर बैठे नवाब सतपाल तंवर की जब सुनवाई नहीं हुई तो शनिवार (29/05) को अपने सैकड़ो समर्थको के साथ प्रदर्शन भी किया | नवाब सतपाल तंवर का आरोप है कि SC-ST Act की धारा 18 A के अनुसार किसी के खिलाफ यदि शिकायत दी जाती है तो पहले मामला दर्ज करना चाहिए और उसके बाद जांच होनी चाहिए लेकिन गुरुग्राम पुलिस इस मामले में ऐसा नहीं कर रही |