Gurugram News Network - मारपीट से तंग आकर विवाहिता द्वारा मौत को गले लगाने का मामला सामने आया है। विवाहिता की शादी करीब तीन महीने पहले हुई थी। 25 नवंबर को जहरीला पदार्थ खाने के बाद पांच दिन तक वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही। सोहना सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हाथरस की रहने वाली नेहनी ने बताया कि वह फरीदाबाद के मोहम्मताबाद गांव में रहते हैं। जुलाई महीने में उन्होंने अपनी बेटी अंजली की शादी अलीगढ़ के रहने वाले राकेश के साथ की थी। राकेश अपनी पत्नी व भाई-भाभी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोहना के गांव किरनकी रोड पर एक फार्म हाउस में रहता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अंजली राकेश के साथ अलग रहना चाहती थी, लेकिन राकेश के परिवार के सदस्य इससे नाखुश थे जिसको लेकर आए दिन वह अंजली से मारपीट करते थे।
उन्होंने बताया कि अंजली से राकेश के साथ-साथ उसके जेठ विनोद, जेठानी नैहनी, ननद सुमित्रा व पसोदा ने 25 नवंबर को बुरी तरह से मारपीट की, जिससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसकी सूचना अंजली की मां नेहनी को मिली तो वह मौके पर पहुंची और अंजली को सोहना अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब होने के कारण उसे सोहना से दिल्ली रेफर कर दिया गया। इसके साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अंजली के बयान लेने पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे अनफिट घोषित कर दिया जिसके बाद 30 नवंबर को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सोहना थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।