जेल में बंद करने की धमकी देकर फर्जी पुलिसकर्मियों ने ठगे 1.40 लाख
Gurugram News Network – कार में बैठकर चिप्स खाना एक युवक व उसकी दोस्त को भारी पड़ गया। केस में फंसाने की धमकी देकर कथित पुलिसकर्मियों ने उनसे 1 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी ने गाड़ी में बैठते ही उनके मोबाइल व पर्स अपने पास रख लिए। उसने मामले को थाने के बाहर ही निपटाने के नाम पर दोनों से एक-एक लाख रुपए की मांग की। इस पर उन दोनों ने अपने स्तर पर एक लाख 40 हजार रुपए एकत्र करके आरोपी को दिए जिसके बाद वह वापस केओडी के पास उन्हें ले आया और उनकी आईडी, मोबाइल व पर्स देकर मौके से चला गया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-9 के रहने वाले शुभम तनेजा ने बताया कि वह 11 जनवरी की रात करीब सवा आठ बजे अपनी दोस्त आरुषि के साथ किंगडम ऑफ ड्रीम्स के पास सड़क किनारे कार खड़ी कर उसमें चिप्स खा रहे थे। तभी एक व्यक्ति आया जिसने खाकी वर्दी डाली हुई थी और उनके पास आकर बोला कि वह दोनों कार में गंदा काम कर रहे हैं। मना करने पर उस व्यक्ति ने शुभम को अपनी आईडी दिखाने के लिए कहा। आरोप है कि जैसे ही शुभम ने अपनी आईडी दिखाई वैसे ही व्यक्ति ने वह आईडी अपनी जेब में रख ली और जबरन गाड़ी में बैठ गया। इसके साथ ही उन्हें जेल में बंद करने की धमकी देते हुए थाने चलने के लिए कहा।