Gurugram News Network - दुकान लगाने की ऐवज में चार हजार रुपए की रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। आरोपी ने पुलिस को आता देखा तो वह घबरा गया और मौके पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर भाग गया।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले शेख अकबर अली ने बताया कि वह गुरुग्राम में रहता है और कांकरौला जाने वाले रास्ते पर चिकन की दुकान लगाता है। एक व्यक्ति कांकरौला निवासी प्रेम उर्फ काले उसकी दुकान पर पिछले महीने आया था जिसने दुकान लगाने की ऐवज में 4 हजार रुपए वसूले थे। यह रुपए लेने के बाद आरोपी ने कहा था कि यहां दुकान लगाने के वह हर महीने चार हजार रुपए वसूलेगा।
इसके बाद अब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से आया और उससे रुपयों की मांग की। मना करने पर आरोपी मारपीट करने लगा। इस पर शेख अकबर अली ने अपनी दुकान पर सामान बेचने आने वाले व्यक्ति को बुला लिया जिसके बाद आरोपी ने दोनों को बुरी तरह से पीट दिया। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पुलिस को आता देख आरोपी अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।