
Gurugram News Network – धनवापुर फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास की एक स्लैब को तोड़ने के लिए रेलवे के ठेकेदार ने विस्फोटक लगाकर धमाका कर दिया। देर रात को किए गए इस धमाके के कारण आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। विस्फोट होने के कारण स्लैब का मलबा करीब 100 मीटर दूर तक फैल गया और कई घरों और कार के शीशे टूट गए। धमाका इतना जोरदार था कि दो मकानों सहित एक दुकान में दरार आ गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी और रेलवे द्वारा मिलकर धनवापुर फाटक पर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले करीब तीन महीने से पीडब्ल्यूडी का काम बंद है जबकि रेलवे द्वारा कार्य कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक स्लैब की गुणवत्ता खराब थी जिसके कारण उस स्लैब को ठेकेदार द्वारा तोड़ा जा रहा था। इसे तोड़ने के लिए विस्फोटक लगाया गया था। स्थानीय लोगों हीरा लाल नंबरदार, वीरेंद्र सहित अन्य ने बताया कि पिछले करीब दो महीने से स्लैब को तोड़ने के लिए छोटे-छोटे ब्लास्ट किए जा रहे थे, लेकिन रात को बड़ा ब्लास्ट किया गया जिसके कारण उनका पूरा मकान तक हिल गया। रात करीब ढाई बजे इस ब्लास्ट के कारण उनकी नींद तक उड़ गई। स्लैब बनाने के लिए लगाए गए सरिए के कई टुकड़े उनके घरों तक आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लास्ट करने के बाद अंडरपास का निर्माण कर रहे श्रमिक व अधिकारी मौके से भाग गए। इस घटना के कारण पूरे क्षेत्र में धूल ही धूल हो गई।
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और मलबे के सैंपल लिए गए हैं। यह जांचा जा रहा है कि ब्लास्ट करने से पहले रेलवे अथवा ठेकेदार द्वारा किसी तरह की अनुमति ली गई थी अथवा नहीं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।