Gurugram News Network - मदन पुरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली की तारों में अचानक धमाके होने लगे। देखते ही देखते यहां खंभे में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना दमकल विभाग और बिजली निगम को दी गई। बिजली निगम द्वारा तुरंत ही या बिजली कनेक्शन काट दिया गया जिसके बाद दमकल के आने से पहले लोगों ने तारों पर पानी डालकर आग बुझा दी।
मदन पुरी की 11 नंबर गली में गुरुद्वारे के पास जब यह घटना हुई उस वक्त गनीमत यह रही कि पास ही कोई भी मौजूद नहीं था। अचानक चिंगारियां से पूरी गली में इस कदर रोशनी हो गई जैसे रात के वक्त ही सूरज निकल आया हो। करीब 10 मिनट तक यहां धमाके और चिंगारी ओके साथी आग की लपटें ऊंची ऊंची उठती रही।
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से यहां तारों में शॉर्ट सर्किट होता था। अचानक लोड बढ़ने के कारण तारों में छोटे-छोटे शार्ट सर्किट भी जोरदार धमाकों में बदल गया और आग लग गई। लोगों की माने तो तारों में हुए इस तरह के धमाकों के बाद कई घरों के उपकरण भी फुक गए।