मालामाल हुआ गुरुग्राम आबकारी विभाग, ठेकों की नीलामी से हुई करोड़ों की कमाई
Gurugram News Network – गुरुग्राम आबकारी विभाग शराब के ठेकों की नीलामी से मालामाल हो गया है । इस बार शराब ठेके की नीलामी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शराब के ठेकों से जो अनुमानित आय होनी थी उस से कहीं ज़्यादा की आय ठेकों की नीलामी पूरी होने से पहले ही हो गयी । इस साल गुरुग्राम आबकारी विभाग के पूर्वी जोन के 79 शराब ठेकों की नीलामी के लिए अधिकारियों ने 670 करोड़ रुपए आय होने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 68 ठेकों की नीलामी ने ही इस लक्ष्य के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
आबकारी विभाग ने पूर्वी जोन के 68 ठेकों की नीलामी 860 करोड़ में की है। यह अब तक की सबसे बड़ी नीलामी मानी जा रही है। अभी इस जाेन के 11 ठेकों की नीलामी होना बकाया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस साल शराब ठेकों की नीलामी में 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है । मात्र 68 शराब के ठेकों की नीलामी में ही 200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय हो चुकी है जबकि अभी तो 11 ठेकों की नीलामी बाकी है ।
गुरुग्राम आबकारी विभाग के पूर्वी ज़ोन की बोली में सबसे महंगा ठेका गार्डन एस्टेट का बिका है। इसका आरक्षित मूल्य 22 करोड़ 10 लाख रुपए था जिसे सिंगला एसोसिएट्स ने 43 करोड़ 82 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने नाम किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह नीलामी आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय संसाधन भवन में चल रही है। अभी पूर्वी जोन के शराब ठेकों की नीलामी की जानी बाकी है । इस जोन में कुल 79 शराब ठेके हैं जिसमें से पहले दिन 68 की नीलामी हो गई जबकि 11 की नीलामी होना अभी बाकी है । अधिकारियों का कहना है कि इस नीलामी के बाद विभाग को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।