Gurugram News Network – हरियाणा के पूर्व मंत्री की कोठी के बगल में एक केयरटेकर की हत्या का मामला सामने आया है । घटना का खुलासा बुधवार दोपहर उस समय हुआ जब मृतक का परिचित उसके कमरे में गया तो मृतक का शव लहूलुहान हालत में कमरे के अंदर पड़ा हुआ था । गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है ।
दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 15 पार्ट 2 में हरियाणा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राव धर्मपाल की कोठी के बगल वाले प्लॉट नंबर 687 में रहने वाले एक भूरा नाम के केयरटेकर की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया । जब बुधवार दोपहर मृतक भूरा का एक परिचित उसे देखने के लिए प्लॉट मे बने कमरे में गया तो प्लॉट नंबर 687 में जाने लगा तो देखा कि प्लॉट के मेन गेट पर अंदर से लॉक लगा हुआ है । परिचित दीवार फांद कर अंदर गया तो उसके होश उड़ गए ।
परिचित ने देखा कि भूरा का शव लहूलुहान हालत में कमरे के अंदर पड़ा हुआ है उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस थाने की टीम के साथ साथ डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण भी मौके पर पहुंचे । पुलिस ने दी जानकारी के मुताबिक मृतक का मोबाइल भी मौके से गायब है और ना ही उसके पास कोई पैसे मिले हैं ।
शुरुआती जांच में ये मामला लूटपाट के विरोध में हत्या का लग रहा है । जांच में सामने आया है कि मृतक के चेहरे पर किसी चीज से वार किया गया है हालांकि हत्या कैसे की गई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा । मृतक भूरा की उम्र लगभग 34 साल थी और वो मध्यप्रदेश का रहने वाला था । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी 14 जुलाई को भूरा की शादी हुई थी । पुलिस ने मृतक भूरा के परिजनों को सूचना दे दी है ।
सूत्रो से जानकारी मिली है कि मृतक भूरा ने लगभग 12 साल तक पूर्व मंत्री स्वर्गीय राव धर्मपाल की कोठी में बतौर कुक का काम किया है लेकिन पिछले करीब 4 सालों से वो बगल के ही प्लॉट नंबर 687 में केयरटेकर का काम कर रहा था । पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।