घर में घुसकर मां-बेटी पर चाकू से हमला, घायल
Gurugram News Network- गांव नैनवाल में घरेलू कार्य कर रही महिला पर पड़ोसी परिवार ने चाकू से हमला कर दिया I शोर सुनकर जब महिला की बेटी घर से बाहर आई तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया I वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए I पीडित महिला ने बताया कि आरोपियों ने एक बार पहले भी उस पर हमला किया था I पारिवारिक दबाव के कारण उसने पुलिस को शिकायत नहीं दी थी I अब उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I
गांव नैनवाल निवासी नीलम ने बताया कि 24 अगस्त को उसका पति लेखराज ड्यूटी पर गया था I उसकी बेटी व बेटा घर पर ऑनलाइन क्लास ले रहे थे I इस दौरान पड़ोस में रहने वाला रामरति अपने बेटे ओम प्रकाश उर्फ कालू व कालू की पत्नी अनीता उर्फ अन्नू आए और उस पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया I उसके सिर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया I शोर सुनकी नीलम की बेटी नमिता अपनी ऑनलाइन क्लास छोडकर बाहर आई तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर उसे भी घायल कर दिया I वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए I
महिला ने बताया कि घायल अवस्था में उसने अपने भाई सोनू को फोन कर इसकी सूचना दी I सोनू ने उन्हें सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी I नीलम ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी यह आरोपी उन पर हमला कर चुके हैं I पंचायत होने व पारिवारिक दबाव के कारण उस वक्त नीलम ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी जिसके कारण आरोपियों के हौंसले बढ गए I मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I