Gurugram News Network- गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर जल्द ही नॉनस्टॉप हो जाएगा। इस रूट को पूरी तरह से एलिवेटेड किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जल्द ही गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर के बीच नेशनल हाइवे-48 पर मानेसर में एलिवेटेड रोड बनाए जाने का कार्य शुरू हो जाएगा। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज गुरुग्राम सहित राज्य के अन्य जिलों में बड़ी परियोजनाओं से जुडे़ विषयों की समीक्षा को लेकर प्रगति-प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक ली। गुरुग्राम से डीसी निशांत कुमार यादव वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने मानेसर ऐलिवेटिड एक्सप्रेस-वे, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर HVPN की 220 केवी एचटी लाइन की शिफ्टिंग व गांव खेड़की माजरा के समीप राइट ऑफ वे तथा गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। डीसी निशांत कुमार यादव ने इन परियोजनाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव को जानकारी दी।
डीसी ने बताया कि एनएच 48 पर गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर खण्ड पर मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटिड रोड से संबंधित कार्य शीघ्र ही आरंभ करवाया जाएगा। इसके लिए NHAI के अधिकारियों को जमीन की निशानदेही के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही अन्य औपचारिकताएं भी शीघ्र पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने द्वारका एक्सप्रेस-वे से HVPN की हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात की। इसी प्रकार, द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गांव खेड़की माजरा के समीप बनने वाले अंडर पास के कार्य को NH एक्ट के तहत पूरा करवाने की बात कही।
डीसी ने बताया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी मार्ग के अपग्रेडेशन के कार्य में भी वन विभाग से संबंधित कार्य जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए वन विभाग तथा NHAI के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। जिसके चलते सभी आवश्यक कार्य तय समय के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर DFO राजीव तेजयान, NHAI से प्रोजेक्ट डायरेक्टर धीरज सिंह व HVPN सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।