Gurugram News Network - गुरुग्राम में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी को जल्द ही ई-बस के जरिए दूर किया जाएगा। गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड की तरफ से ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी से 50 बसों की मांग की गई है। यह बसें केवल गुरुग्राम के लिए ही नहीं बल्कि फरीदाबाद के लिए भी मांगी गई हैं। इन बसों को शहर के विभिन्न रूटों पर चलाया जाना है। आशा की जा रही है कि यह ई-बस अगले तीन महीने में गुरुग्राम आ जाएंगी।
जीएमसीबीएल के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम की 200 बसों में से 50 बसें फरीदाबाद को दी जा चुकी हैं। शेष 150 बसों में से 140 बसें करीब 35 रूटों पर दौड़ रही हैं। इन बसों में यात्रियों की संख्या अधिक है। कई रूट ऐसे हैं जिन पर बसों की फ्रीकवेंसी को कम किया जाना है। इसके साथ ही कई रूट ऐसे हैं जिन पर बसें बंद की जा चुकी हैं। इन रूटों पर बस चलाया जाना काफी आवश्यक है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी किए जाने के लिए जीएमसीबीएल के अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी से गुरुग्राम के लिए 50 ई बसों की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम निवासियों को जल्द ही राहत देने के लिए 50 बसों को जल्द भेजा जाना आवश्यक है। इसके साथ ही फरीदाबाद में भी बसों की कमी है। यहां भी कई नए बस रूट चलाए जाने की योजना है, लेकिन इन्हें बसों की कमी के कारण शुरू नहीं किया जा सकता। ऐसे में फरीदाबाद के लिए भी 50 अतिरिक्त बसें तुरंत प्रभाव से चाहिएं। अधिकारियों ने बताया कि आशा की जा रही है कि जल्द ही गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए 50-50 ई बसें आ जाएंगी। इन ई बसों के लिए बस अड्डे में चार्जिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं।