Gurugram News Network-सेक्टर-76 में सनसिटी एवेन्यू सोसाइटी में शुक्रवार को आई तेज हवाओं के चलते बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया। फॉल्ट आने के बाद सोसाइटी 700 परिवार बिना बिजली के 26 घंटे तक रहना पड़ा। सोसाइटी के लोगों ने रखरखाव करने वाली कंपनी के कर्मचारियों को भी शिकायत की,लेकिन कोई राहत नहीं मिली थी। 26 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शनिवार शाम पौन आठ बजे के शुरू हुई।
सोसाइटी निवासी ने बताया कि शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी से साढ़े पांच बजे बिजली की लाइन में फॉल्ट आ गया था। शुक्रवार को लाइट शाम साढ़े पांच बजे चली गई थी। बिजली नहीं होने के कारण सारी रात जागकर काटनी पड़ी और शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।रात भर बिना लाइट के परिवारों को रहना पड़ा और जाग कर रात काटी।
शनिवार को भी सोसाइटी का रखरखाव करने वाली कंपनी से से कई बार बिजली आपूर्ति कब तक शुरू होने की संभावना है,हर बाद जल्द आने का आश्वासन दिया।उन्होंने बताया कि बिजली आपूति शनिवार रात को पौने आठ बजे लगभग 26 घंटे बाद शुरू हुई।
बिजली नहीं होने के कारण कई परिवार घरों को बंद कर रिश्तेदारों या फिर होटल में शिफ्ट हो गए।बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि सोसाइटी में फॉल्ट के बारे में जानकारी नहीं है। न ही उनके पास कोई शिकायत आई है।