Gurugram News Network - जिला नगर योजनाकार की अनुमति के बिना बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। डीटीपी की टीम ने अवैध रूप से गांव खेड़ा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पीले पंजे की मदद से धराशाई ही कर दिया।
इस दौरान डिप्टी की कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण लोगों का विरोध ना चल सका। डीटीपी ने उन्हें चेतावनी दी कि वह दोबारा स्थान पर अवैध निर्माण न करें।
वीरवार को हुई कार्रवाई के दौरान डीटीपी अमित मधोलिया बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। एटीपी दिनेश सिंह, जेई सचिन प्रशांत व राजेंद्र पार्क थाना पुलिस की मौजूदगी में करीब 2 घंटे तक कार्रवाई चली। इस दौरान यहां 11 डीपीसी, दो निर्माणाधीन मकान व चार बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया। यहां मकान बनाकर रह रहे लोगों को चेतावनी दी गई कि वह इस तरह की अवैध कॉलोनी में निवेश ना करें और उन्हें जल्द ही मकान खाली करने के लिए नोटिस भी दिया जाएगा।