Gurugram News Network – शहर में अवैध रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर डीटीपी का पीला पंजा कहर बनकर टूटा। डीटीपी ने अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को धराशाही कर दिया। इसके साथ ही कमर्शियल गतिविधि करने वाली रिहायशी संपत्तियों को भी सील कर दिया गया।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि सीएम विंडो से शिकायत मिलने के बाद टीम ने सुशांत लोक फेज-2 में कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से लगाए गए दो गेट को तोड़ दिया गया। इस क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए मकान को भी सील किया गया। क्वीन प्लाजा मॉल के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी पुलिस की सहायता से हटाया गया है।
उधर, डीटीपी की एक टीम ने बुढेड़ा गांव में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। टीम ने एसजीटी यूनिवर्सिटी के पीछे बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। 11 एकड़ में की गई कार्रवाई के दौरान टीम ने 5 स्ट्रक्चर, टीन शेड रूम व रोड को ध्वस्त कर दिया। बुढेड़ा में पांच निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया। गांव चंदू से फर्रूखनगर रोड पर 15 निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा चंदू रोड पर सुलतानपुर बर्ड सेंचुरी के सामने फार्म हाउस में बसाई जा रही कॉलोनी को भी मिट्टी में मिलाया गया है।
वहीं, टीम ने सेक्टर-56 थाना एरिया में तीन मकानों को सील किया है। यहां घर पर अवैध रूप से जिम बनाई गई थी। इन्हें बंद करने के लिए पहले विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था, लेकिन मकान मालिक द्वारा कार्रवाई न करने पर विभाग ने इन मकानों को सील कर दिया है।