Gurugram News Network - गुरुग्राम में जिला नगर योजनाकार (DTP) की अवैध कॉलोनियों और अवैध रूप से की जा रही एक्टिविटी पर कार्रवाई लगातार जारी है। इस कार्रवाई से गुरुग्राम में हड़कंप मच गया है। DTP की टीम ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर न केवल तोड़फोड़ कार्रवाई की बल्कि रिहायशी क्षेत्रों में चल रही कमर्शियल गतिविधियों पर कार्रवाई की है।
DTP की टीम ने सेक्टर-10 थाना एरिया में गढ़ी हरसरू फ्लाईओवर के पास करीब चार एकड़ जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को धराशाही कर दिया। टीम ने यहां एक स्ट्रक्चर, 6 डीपीसी और रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया। इसके अलावा गढ़ी-साढराणा रोड पर करीब 30 एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इसी रोड पर दो अन्य कॉलोनियों भी विकसित की जा रही थी जिसमें से एक फैक्ट्री थी जिसे भी DTP के साथ मौजूद GMDA की टीम ने ध्वस्त कर दिया।
वहीं, DTP मनीष यादव ने DLF फेज-2 में रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से कमर्शियल गतिविधि करने वालों पर भी कार्रवाई की है। यहां टीम ने 7 पीजी/ गेस्ट हाउस, एक दुकान व एक ऑफिस को सील किया है। DTP का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।