व्यापार केंद्र में चला डीटीपी और निगम का पंजा
Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार की नजर शनिवार को सुशांत लोक व्यापार केंद्र पर टेढ़ी हो गई। शनिवार को डीटीपी और नगर निगम की टीम ने सी ब्लॉक व्यापार केंद्र की मार्केट में कार्रवाई करते हुए मार्केट को न केवल अतिक्रमण मुक्त कराया बल्कि कुछ दुकानों को भी सील कर दिया।
डीटीपी अमित मंधोलिया ने बताया कि सुशांत लोक सी ब्लॉक के व्यापार केंद्र में दुकानदारों ने गैलरी में अतिक्रमण कर रखा था। यहां कुछ दुकानदारों ने अपना सामान रखा हुआ था जबकि कुछ ने अस्थायी तौर पर सीढ़ियां बनवाई हुई थी। इसके कारण लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा था। मार्केट में हुए अतिक्रमण के कारण पार्किंग एरिया में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सबसे अधिक दिक्कत दो पहिया वाहन चालकों को हो रही थी। अतिक्रमण का आलम इस कदर था कि यदि कोई आपात स्थिति हो जाए तो लोगों का मार्केट से बाहर निकल पाना भी मुश्किल हो जाता।
अतिक्रमण हटाने के लिए पहले भी दुकानदारों को नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने इस नोटिस की तरफ ध्यान नहीं दिया। शनिवार को जब डीटीपी की टीम ने यहां कार्रवाई करनी शुरू की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने आनन फानन में अपनी दुकान का सामान भी अंदर करना शुरू कर दिया। इसी कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई जिन्होंने दुकानदारों द्वारा गैलरी में रखे गए सामान को जब्त कर दिया।
डीटीपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 10 दुकानों को सील किया गया। इसके अलावा लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। इसके साथ ही यहां दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि अगले महीने सुशांत लोक सी ब्लॉक के रिहायशी क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधि करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।