DLF-2 और हेरिटेज सिटी में DTP की कार्रवाई से हड़कंप
OC लेने के बाद निर्माण करने वाले मकान सील, दुकानों के अवैध कब्जे तोड़े, मार्केट से भी हटाया अतिक्रमण
Gurugram News Network- जिला नगर योजनाकार (DTP) ने शहर की पॉश सोसाइटियों में नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी तेज कर दी है। DTP की टीम ने DLF-2 और हेरिटेज सिटी में सीलिंग व तोड़फोड़ कार्रवाई की। इस दौरान भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा।
DTP मनीष यादव ने बताया कि पूर्णतया प्रमाणपत्र (OC) लेने के बाद भी कुछ लोगों ने मकान के नक्शे में बदलाव कर दिया था जिसके कारण उन्हें सील कर दिया है। टीम ने दो मकानों को OC नियमों का उल्लंघन करने पर सील किया है। वहीं टीम ने सीएम विंडो पर आई शिकायत के बाद हेरिटेज सिटी में अवैध दुकानों पर कार्रवाई की है। टीम ने हेरिटेज सिटी में बनी अवैध दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। वहीं, DLF-2 की सेंट्रल आर्केड मार्केट में हुए अतिक्रमण को भी DTP की टीम ने ध्वस्त किया है। कार्रवाई के दौरान विभाग के एटीपी दिनेश सिंह को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान जेई अमित, फील्ड टेकनीशियन पारसमनी व प्रशांत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।