Gurugram News Network - अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने दो अवैध कॉलोनियों को धराशाही कर दिया। कार्रवाई के दौरान यहां कुछ लोग एकत्र हो गए जिन्हें डीटीपी ने दोबारा निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि वह इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि उन्होंने सोहना के गांव अलीपुर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की। यह कॉलोनी दो एकड़ जमीन पर विकसित की जा रही थी। यहां टीम ने एक गार्ड रूम व बाउंड्री वाल समेत रोड नेटवर्क को धवस्त कर दिया।
इसके बाद डीटीपी की टीम ने भोंडसी का रुख कर लिया। यहां तीन एकड़ में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान यहां 27 डीपीसी, 3 निर्माणाधीन मकान को पूरी तरह से धवस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान डीटीपी अमित मधोलिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। उनके साथ एटीपी दिनेश सिंह, जेई प्रवेश व फील्ड टेकनीशियन शुभम मौजूद रहे।